उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में पीएम मोदी की संभावित रैली, तैयारी में जुटा प्रशासन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक।

 

 

 

हमीरपुर, यूपी : राठ में 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। डीएम राहुल पांडेय व एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने भाजपा नेताओं के साथ हैलीपेड व सभा स्थल के लिए संभावित मैदानों को देखा।

 

 

 

 

PM Modi's possible rally in Rath, administration busy in preparations
PM Modi’s possible rally in Rath, administration busy in preparations

बीएनवी डिग्री कालेज में तीन हैलीपेड बनाए जाने हैं। जिसके लिए नगर पालिका परिषद ने सफाई कराना शुरू कर दिया है। वहीं सभा स्थल के लिए बीएनवी इंटर कालेज ग्राउंड व कालेज की जमीन पर विचार विमर्ष चल रहा है। रैली में करीब एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने की संभावना है। जिसको लेकर बड़े मैदान का चयन किया जाना है।

 

 

 

 

PM Modi's possible rally in Rath, administration busy in preparations
PM Modi’s possible rally in Rath, administration busy in preparations

वहीं वाहन पार्किंग के लिए प्रशासन जमीन का चयन कर रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, लोकसभा चुनाव प्रभारी संजय दुबे पारीछा, शैलेंद्र पांडेय, संतराम राजपूत, महेंद्र शुक्ला, प्रमोद वर्मा, मनोज गुप्ता, कृष्ण कुमार बंटी, जयशंकर त्रिपाठी, डॉ उमाकांत लोधी, अभिषेक तिवारी, प्रह्लाद सिंह, नवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र साहू, मनीष गौतम, डॉ इंद्रपाल सिंह आदि रहे।

error: Content is protected !!