देश

लालकिले की प्राचीर से PM मोदी ने आजादी के दीवानों को किया नमन, कहा यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है

Spread the love

विराट न्यूज डेस्क ।

 

PM Modi Independence Day Speech: लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के दीवानों को भावपूर्ण नमन किया. उन्होंने कहा, “आजादी के दीवानों ने हमें स्वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्य दिया है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धाभाव व्यक्त करते हैं”. लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी का लगातार यह 11वीं बार संबोधन है।

 

 

 

15 अगस्त यानी आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. यह देश के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन है और लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका पहला संबोधन है।

 

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी. 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

 

 

 

 

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा, “जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18 हजार गांव में समय सीमा के अंदर बिजली पहुंचाएंगे और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है. यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है, यह मौका जाने नहीं देना है.” 2047 तक विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प को भी दोहराया.

Translate »
error: Content is protected !!