राठ में आधार अपडेट कराने के लिए भटक रहे लोगों ने की नारेबाजी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में आधार सेंटरों की कमी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आधार अपडेट कराने के लिए कई दिन से भटक रहे लोगों का शुक्रवार को आक्रोश फूट पड़ा। तहसील पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। एसडीएम के स्टेनो ने समझा बुझा कर शांत कराया।
किसानों और बच्चों को आधार अपडेट की जरूरत
किसान फार्मा रजिस्ट्री व राशन कार्ड यूनिट ई केवाईसी के लिए आधार कार्ड अपडेट कराए जा रहे हैं। जिसके लिए आधार सेंटरों पर लंबी लाइन लगती है। सेंटर कम और भीड़ अधिक होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। देवेंद्र कुमार, रूबीना, आशिया, शिववती, कृष्णकांत, शिवराम, आकाश आदि ने बताया करीब एक सप्ताह से आधार अपडेट कराने के लिए भटक रहे हैं। सेंटर वाले यहां से वहां भटका रहे हैं।
सर्दी में बच्चों को लेकर भटक रहे अभिभावक
भीषण सर्दी में छोटे छोटे बच्चों को लेकर आधार सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं। जिसके बाद भी उनके आधार अपडेट नहीं किए गए। शुक्रवार को आधार अपडेट न होने पर लोग भड़क गए। आधार सेंटरों में नारेबाजी की। वहीं तहसील पहुंच जमकर हंगामा काटा। प्रभारी एसडीएम सुकमा प्रसाद विश्वकर्मा हंगामे के बाद भी अपने चेंबर में ही डटे रहे। उनके स्टेनो ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। लोग मायूस होकर वापस लौट गए।
छह में मात्र तीन सेंटर हो रहे संचालित
नगर में सरकारी परिसरों में चलने वाले छह आधार इनरोलमेंट अपडेट सेंटर थे। जिनमें से वर्तमान में आर्यावर्त बैंक शाखा, बीआरसी व पोस्टऑफिस में ही सेंटर संचालित हो रहे हैं। जबकि एसबीआई, इंडियन बैंक व बीएसएनएल में चलने वाले आधार सेंटर बंद चल रहे हैं। वहीं सात आधार अपडेट सीएससी सेंटर हैं। सीएससी आधार अपडेट सेंटर में मात्र फोन नंबर व पता अपडेट किया जाता है।
सेंटरों पर मिलती है डेढ़ माह की तारीख
आधार अपडेट कराने के लिए तारीख लेनी पड़ती है। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को डेढ़ महीने बाद तक की तारीख मिलती है। किसान फार्मा रजिस्ट्री के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऐसे में आधार अपडेट न होने से किसानों को किसान सम्मान निधि बंद होने की चिंता सता रही है। वहीं राशन कार्ड ई केवाईसी व स्कूलों में बच्चों के आधार लगाए जाने हैं। जिसके लिए अपडेट कराने की आवश्यकता पड़ रही है।