किसानों को नहीं मिला मूंगफली का भुगतान, अधिकारियों से लगाई गुहार
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में सरकारी खरीद केंद्र पर मूंगफली की फसल बेचने के बाद किसान भुगतान के लिए भटक रहे हैं। एक माह बाद भी किसानों के खातों में धनराशि नहीं आई है। किसानों ने एसडीएम व मंडी सचिव को शिकायती पत्र देते हुए भुगतान कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – Hamirpur News : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 376413786 रुपये के बजट को मिली स्वीकृति
शिवनारायण, अशोक कुमार, सतीश, रमेशचंद्र, देवीदीन आदि किसानों ने बताया कि करीब एक महीने पहले गल्ला मंडी में संचालित सरकारी खरीद केंद्र में मूंगफली बेची थी। जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया। वहीं उन्हें खरीद से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिए गए। बताया एक माह से भुगतान के लिए भटक रहे हैं। मंडी सचिव व एसडीएम से भुगतान कराए जाने की मांग की है।