प्यास से बेहाल हुए तो खाना भी छोड़ा, क्रमिक अनशन किया प्रारंभ
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे लोगों का सोमवार को सब्र जवाब दे गया। अधिकारियों पर उपेक्षा व मनमानी का आरोप लगाते हुए लोग जलसंस्थान परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठ गए। जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के याकूब गड्डी कर रहे थे। लोगों का कहना था की विभाग 1 करोड़ 70 लाख रुपये में दो नलकूप ही खोद पाया। पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी बमुश्किल ढाई इंच पानी निकाल पाया।
यह भी पढ़ें – नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, शादी तय होने पर कर दिया वायरल
अनशन कर रहे लोगों ने बताया सैकड़ों हैंडपंप खराब पड़े हैं। पानी के लिए हाहाकार मच रहा है। अभी ध्यान न दिया गया तो आगे यह समस्या औऱ भी विकराल रूप लेती जाएगी। इस अवसर पर फिरोज खान, श्रीनाथ, नाहिद शेरू, साकिब सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, महबूब जुलूस, बटलर खान, मोबीन पहलवान, कॉंग्रेस पार्टी के राजू शफकत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बंद मकान से निकल रही थी दुर्गंध, अंदर पड़ा था बेटे का शव
वहीं इस सम्बंध में जल संस्थान के अवर अभियंता विश्लेन्द्र नाथ ने नए नलकूपों के लिए नगर पालिका ने जल निगम को धन भी उपलब्ध करा दिया है। हैंडपंप सही कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा ज्यादा समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकरों से व्यवस्था बनाई जा रही है।