अभिभावक घर पर बच्चों के पठन पाठन में दिखाएं रुचि
विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।
राठ नगर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में अभिभावक सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि योग संचालक दिनेश गुप्ता व अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंह गौर ने की। सम्मेलन में अभिभावकों ने शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर बनाने पर विचार रखे। वहीं घर में बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की सहमति जताई।
स्कूल के प्रधानाचार्य शिवपाल विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों को संस्कार व भारतीय संस्क्रति से ओतप्रोत शिक्षा दी जाती है। शिक्षण संबंधी अभिभावकों के सुझाव महात्वपूर्ण होते हैं। अभिभावक लेखराज ने कहा कि अभिभावकों को घर पर भी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। अनिल कुमार ने कहा कि गरीब वर्ग के बच्चों के शुल्क में रियायत की जाए। अंग्रेजी शब्दावली पर विशेष ध्यान देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देने का सुझाव दिया। भैयालाल साहू, हरिश्चंद्र, पुष्पेंद्र कुमार, रीना सोमवंशी, अर्जुन आदि अभिभावकों ने सुझाव दिए। स्कूल के नरेंद्र कुमार गौतम ने सहयोग की अपील की। आचार्य सुशील, जगतराम तिवारी आदि मौजूद रहे।