क्षेत्रीयहमीरपुर

एंजिल (कुतिया) के लिए कोतवाली में हुई पंचायत, देखें किसे मिली एंजिल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली में कुतिया (एंजिल) पर मालिकाना हक के लिए दो घंटे पंचायत चली। कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो मामला एंजिल पर ही छोड़ दिया गया। जिसके बाद एंजिल ने खुद अपने मालिक को चुना। जानवर की समझदारी की जमकर चर्चा हो रही है।

 

 

 

 

Panchayat held in Kotwali for ownership of bitch Angel
राठ कोतवाली में दोनों पक्षों से बात करतीं एसआई कल्पना सिंह। फोटो- विराट न्यूज

राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी बंटू सोनी ने बताया 6 साल पहले कुत्ते के मादा बच्चे को खरीद कर ले गए। जिसका नाम एंजेल रखा व परिवार के सदस्य की तरह पाल पोस कर बड़ा किया। बताया करीब 20 दिन पहले एंजेल टहलने निकली थी। तभी से लापता हो गई। खोजबीन करते रहे पर कहीं पता नहीं चला।

 

 

 

 

Panchayat held in Kotwali for ownership of bitch Angel
राठ कोतवाली में एंजिल को दुलारते उसके असली मालिक बंटू सोनी।

बुधवार दोपहर वह रानी गेट पड़ाव चौराहा से निकल रहे थे। जहां एक घर के सामने उन्हें अपनी कुतिया (एंजेल) बैठी मिली। आरोप लगाया रानी गेट निवासी युवक उनकी कुतिया को चुरा ले गया था। बंटू ने पुकारा तो एंजेल उनके पास पहुंच गई। तभी आरोपी युवक वहां पहुंचा व कुतिया को देने से साफ मना कर दिया।

 

 

 

 

 

Panchayat held in Kotwali for ownership of bitch Angel
एंजिल पर दावा ठोकते दोनों पक्ष

बंटू ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस एंजेल सहित दोनों दावेदारों को कोतवाली ले गई। करीब दो घंटे तक चली पंचायत के दौरान आरोपी युवक कुतिया को देने के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने मालिकाना हक का मामला एंजेल पर छोड़ दिया। एंजेल बंटू सोनी की गोद में जाकर दुलार करने लगी। जिसके बाद बंटू उसे लेकर घर चले गए।

3 thoughts on “एंजिल (कुतिया) के लिए कोतवाली में हुई पंचायत, देखें किसे मिली एंजिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!