राठ रोडवेज डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए लंबी दूरी की 3 बसों का संचालन शुरू
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ डिपो को शासन ने पांच नई बसों का उपहार दिया था। तीन बसों का ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए दिल्ली व लखनऊ तक फर्राटा भरेंगीं। शुक्रवार को विधायक मनीषा अनुरागी ने हरि झंडी दिखा कर बस सेवा का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें – शर्मनाक; एंबुलेंस चालक ने रास्ते में एम्बुलेंस रोक कर महिला मरीज से की अश्लील हरकतें
विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा तीन बसें ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने पर क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। उनके समय की बचत होगी वहीं अनावश्यक परेशानी से बचेंगे। रोडवेज डिपो के स्टेशन इंचार्ज विजय नारायण विश्वकर्मा ने बताया शुक्रवार से तीन बस सेवाएं शुरू कीं गईुं है।
यह भी पढ़ें – राठ के युवक की हरियाणा के रोहतक में पीट पीट कर हत्या
पहली बस प्रतिदिन सुबह 11 बजे रोडवेज डिपो से रवाना होगी। गोहांड, सरीला से चंडौत होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। दूसरी बस सुबह 6.30 बजे रोडवेज से निकल कर गोहांड, सरीला, चंडौत होते हुए लखनऊ जाएगी। तीसरी बस सुबह 6.30 बजे मौदहा होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। एआरएम राजेश सिंह, भाजपा नेता भरत अनुरागी, नगर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, अमरचंद्र अनुरागी, प्रेमचंद्र घुरौली आदि मौजूद रहे।
Pingback: राठ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान की हुई मौत – Virat News Nation
Code Promo 1xBet https://www.planeterenault.com/UserFiles/files/?code_promo_69.html
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/pl/register-person?ref=YY80CKRN