बलिदानों से भरा है सिख समाज का इतिहास, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को किया नमन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के बुधौलियाना मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस मनाया गया। राष्ट्र व धर्म रक्षा के लिए बलिदान हुए गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूत जोरावर सिंह व फतेह सिंह को याद किया व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने सिख समाज द्वारा देश व धर्म हित मे दिए गए बलिदानों को याद किया।
यह भी पढ़ें गायन व चित्रकला में नेहा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल बनीं विजेता
मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि खालसा पंथ के दसवें गुरू गुरु गोविंद सिंह ने देश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया। विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा प्रधानमंत्री ने इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया है। जिससे इतिहास के पन्नों में दफन सिख समाज की वीरता व बालिदान पर लोग गर्व करेंगे।
यह भी पढ़ें दीवान शत्रुघ्न सिंह जन्मोत्सव : कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया जोर
जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया ने भी संबोधित किया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अमरजीत अरोरा ने सभी का आभार जताया। पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी, मनोज गुप्ता, महेंद्र शुक्ला, मृत्युंजय प्रताप सिंह, सुनील नगायच, बृजेश खरे, राजू सरदार, सुखविंदर कोर, हरप्रीत कौर, मन्नी ठाकुर, नरोत्तम शुक्ला, पवन अग्रवाल आदि रहे।