क्षेत्रीयहमीरपुर

बेघर होने की कगार पर पहुंचे सड़कों पर डेरा जमाए पछइयां लुहार

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में वर्षों से सड़क किनारे डेरा जमाए धुमंतु प्रजाति के पछइयां लुहार बेघर होने की कगार पर पहुंच गए हैं। जिसका कारण सड़कों के चौड़ीकरण के चलते उनके डेरे हटाए जाना है। समाज की दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कालोनी बनवाने की मांग की है।

 

 

 

पछाइयां लुहार घूमंतु समाज की दर्जनों महिलाओं ने राठ एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया पूर्वजों के समय से सड़क किनारे निवास कर जीविकोपार्जन करते हैं। सड़क का चौड़ीकरण होने से व चौराहों पर आवासीय मालिकों के विरोध के चलते उनकी झुग्गी झोपड़ियां हटानी पड़ रहीं हैं।

 

 

 

 

महिलाओं का कहना है कि उनके पास रहने का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। सड़क किनारे बनी झोपड़ियां हटाए जाने पर उनके परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। भूमि उपलब्ध करा कालोनी बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूजा, बिल्लो, रन्नो, तुला, गुड्डी, रनियां, सोना, सूबी, मीरा, अनीता, कस्तूरी आदि मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!