मिलेट दिवस पर राठ के युवा किसान रघुवीर सिंह को केंद्रीय मंत्रियों ने किया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मिलेट दिवस समारोह आयोजित हुआ। जिसमें हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी प्रगतिशील युवा किसान रघुवीर सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप साही व उद्यान एवं व्यापार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रमाणपत्र दिया।
बुंदेलखंड क्षेत्र में कदन्न फसलों की संभावना व महत्व के दृष्टिगत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा में मिलेट दिवस मनाया गया। जिसमें चिल्ली गांव के प्रगतिशील युवा किसान रघुवीर सिंह राजपूत को कदन्न फसलों के उत्पादन व प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया गया। केंद्रीय कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मानित किया।
रघुवीर सिंह ने अपने खेतों में कोदों, रागी, ककनू, बाजरा, चिया, ज्वार, काला गेहूं आदि औषधीय खेती का सफलता पूर्वक उत्पादन किया। वहीं जनपद के किसानों को आधुनिक, आर्गेनिक व औषधीय खेती के लिए प्रोत्साहित व प्रशिक्षत भी कर रहे हैं। किसानों को उनकी उपज उचित मूल्य दिलाने व नए उत्पाद तैयार कर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तुलसी फार्मा कम्पनी भी संचालित कर रहे हैं।
You May Like This 👉
विधायक मनीषा अनुरागी ने रेल मंत्री से राठ के लिए मांगी रेलवे लाइन
राठ में सर्राफा व्यापारी की दुकान में की तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिलेट दिवस पर राठ के युवा किसान रघुवीर सिंह को केंद्रीय मंत्रियों ने किया सम्मानित
1 लाख 38 हजार के गबन के आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Top ,.. top top … post! Keep the good work on !
Hm,.. amazing post ,.. just keep the good work on!
Having read this I believed it was really informative. I appreciate you taking the time and energy to put this content together. I once again find myself personally spending a lot of time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile!