बाइक की टक्कर से वृद्ध किसान की मौत, खेत की रखवाली करने जा रहा था किसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ क्षेत्र के चिकासी गांव में खेत की रखवाली करने जा रहे वृद्ध किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें गोहांड सीएचसी से उरई रेफर किया गया।
थाना व गांव चिकासी के तेजबहादुर अनुरागी ने बताया मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे उनके पिता सुुंदरलाल अनुरागी (65) खेतों में फसल की रखवाली करने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे बाइक चालक ने पिता को जोरदार टक्कर मार दी। बताया दुर्घटना में पिता सुंदरलाल सहित बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को गोहांड सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने सुंदरलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार दोनों घायलों को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। बताया मृतक पिता के नाम पर नौ बीघा कृषि भूमि है। जिस पर गेहूं की फसल किए थे।
मृतक खेती व मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत पर पत्नी ज्ञानशीला, पुत्र तेजबहादुर, कीरत व हरगोविंद का रो रो कर बुरा हाल है। चिकासी एसओ भरत कुमार ने कहा मृतक के पुत्र हरगोविंद की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।