नीलम कौशल को मिला राष्ट्र गौरव शिक्षक पुरस्कार 2025, समारोह में किया गया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ निवासी परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका नीलम कौशल को राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2025 मिला है। बरेली में एक गूंज संस्था ने जगतपाल सिंह स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई की शिक्षिका नीलम कौशल को राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें शिक्षिका नीलम कौशल को मिला द बेस्ट टीचर अवार्ड
पुरस्कार देते हुए सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि समाज की दिशा व दशा बदलने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों को अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए। सांसद ने नीलम कौशल को शाल ओढ़ाते हुए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नीलम को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकीं हैं।
यह भी पढ़ें जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की आराधना है- नीलम कौशल
विभिन्न प्रांतों के 51 शिक्षकों को यह पुरस्कार मिला है। सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बंटी ठाकुर, इंजी. एके सिंह, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, सदस्य महिला आयोग पुष्पा पांडेय ने समारोह का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात व उत्तराखंड के शिक्षक शामिल रहे।