क्षेत्रीयहमीरपुर

शिक्षिका नीलम कौशल को मिला द बेस्ट टीचर अवार्ड

Spread the love

Neha Varma

 

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

शिक्षा के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वालीं हमीरपुर जनपद के राठ नगर निवासी शिक्षिका नीलम कौशल द बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 से सम्मानित कीं गईं।

Neelam Kaushal honoured with The Best Teacher Award 2024
Neelam Kaushal honoured with The Best Teacher Award 2024

Hamirpur, UP : स्व. महेंद्र तिवारी फाउंडेशन के तत्वावधान में झांसी के राजकीय संग्रहालय में देश के नामचीन नवाचारी शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नगर निवासी शिक्षिका नीलम कौशल को नवाचार व उत्कृष्ट कार्य के लिए द बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अचल सिंह, मृत्युंजय तिवारी एवं साधना तिवारी ने बताया कि बताया की राठ नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई की शिक्षिका नीलम कौशल ने विद्यालय का सांकन 195 तक पहुंचने के लिए खेल खेल में शिक्षण, प्रयोगात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण व निपुण छात्रों को संकुल बैठकों में सम्मानित कराया।

 

 

 

योग कक्षाएं संचालित कराने के साथ ही समर कैंप में कढ़ाई, पेंटिंग व क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया। जिससे बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के साथ विद्यालय में छात्र संख्या में बढ़ोतरी हुई। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएसए झांसी विपुल शिव सागर, वरिष्ठ लेखक सुरेंद्र सिंह, डॉ केवी द्विवेदी, रिपु सूदन नामदेव ने सम्मानित किया।

 

 

 

 

समारोह में मेघालय, गुजरात, बिहार, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के 75 श्रेष्ठ नवाचारी शिक्षकों को ‘द बेस्ट टीचर अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है। कैंट व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी, राजकीय संग्रहालय की डायरेक्टर डॉ उमा पारासर, एबीएसए बबीना आदि रहे।

Translate »
error: Content is protected !!