पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं खुला मौत का रहस्य, बिसरा जांच पर टिकी निगाहें
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में चिकासी थाने के रिहुंटा गांव निवासी युवक की संदिग्ध मौत मामले में मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह ज्ञात नहीं हुई। बिसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें – नहर किनारे मिला युवक का शव, सदमे में परिवार आखिर कैसे हुई मौत
रिहुंटा गांव निवासी अनिल अहिरवार (25) सोमवार देर शाम गांव के बाहर बरगढ़ नहर के पास बेसुध मिले थे। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। डॉ चतुर्भुज ने कहा पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। बिसरा सुरक्षित कर जांच को भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा।
यह भी पढ़ें – फिल्मी स्टाइल में टप्पेबाजी, महिला को बेहोश कर गहने छीने
मृतक के छोटे भाई छोटू ने बताया चार भाई अनिल, दिनेश व विदेश थे। मृतक अनिल की 22 जून 2018 को जालौन के कदौरा निवासी आकांक्षा से शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद आकांक्षा मायके में रहने लगीं। अनेक बार प्रयास के बावजूद वह अपने घर आने को तैयार नहीं हुईं। पांच माह पहले ससुरालियों ने घर आकर मृतक के साथ मारपीट भी की थी। बताया रविवार को मृतक अपनी पत्नी को लेने कदौरा गए थे। पत्नी के साथ न आने पर काफी तनाव में थे।
Code Promo 1xBet https://www.planeterenault.com/UserFiles/files/?code_promo_69.html
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html
Pingback: राठ में बाइक व लोडर की भीषण टक्कर, पांच लोग घायल - Virat News Nation
Thanks for shening. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.