क्राइम न्‍यूजहमीरपुर

राठ में रात के सन्नाटे में युवती के आग से जलने की घटना बनी रहस्य

Spread the love

Mysterious Burn Case Rath: राठ में आग से झुलसी युवती की घटना अब तक रहस्य बनी हुई है। 48 घंटे बाद भी युवती बयान देने की हालत में नहीं। पुलिस CCTV व सर्विलांस की मदद से मामले की जांच में जुटी है।

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Mysterious Burn Case in Rath hamirpur
Mysterious Burn Case in Rath hamirpur

 

Hamirpur News: राठ के स्यावरी रोड पर दो दिन पहले आग से झुलसी मिली युवती का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। घटना को 48 घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन युवती की हालत गंभीर होने के कारण वह अब तक बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले को “Mysterious Burn Case Rath” के रूप में जांच रही है और हर पहलू को खंगालने में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: Rath Panwadi road accident – पनवाड़ी मार्ग पर 11 माह में 8 मौतों का जिम्मेदार कौन?

 

सुनसान जगह पर गंभीर हालत में मिली थी युवती

बुधवार रात नहर बाईपास से लगे स्यावरी रोड पर नगर पालिका के खाली भूखंड में लगभग 22 वर्षीय युवती गंभीर अवस्था में जलती हुई मिली थी। युवती के शरीर पर आग से झुलसने के कारण कपड़े नहीं थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस पहुंची और उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।

घटना के बाद धनौरी गांव की एक महिला ने युवती की पहचान अपनी बेटी के रूप में की।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कस्बे की बैंक से रुपये निकालने आई थी, लेकिन फिर वह सुनसान स्थान पर कैसे पहुंची, यह अब तक किसी को समझ नहीं आ रहा।

 

यह भी पढ़ें: राठ में भीषण सड़क हादसा: डीसीएम की टक्कर से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

 

48 घंटे बाद भी बयान नहीं, पुलिस उलझन में

शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस युवती के बयान का इंतजार करती रही।
मजिस्ट्रेट भी मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे, लेकिन युवती की हालत बेहद गंभीर थी और वह कुछ भी बोल नहीं पाई।

कोतवाली के एसएसआई शिवसहाय सरोज ने बताया कि—

“मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है और आसपास के रास्तों की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।”

यह भी पढ़ें: Aparajita Flower Benefits: ये चमत्कारी फूल बदल सकता है आपकी किस्मत और सेहत

 पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि—

  • युवती सुनसान जगह पर कैसे पहुंची?
  • वहां आग लगने की क्या वजह थी?
  • यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा?
  • कोई युवक या संदिग्ध व्यक्ति युवती के साथ देखा गया था या नहीं?

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन जांच का अहम हिस्सा हैं।

 

 

3 thoughts on “राठ में रात के सन्नाटे में युवती के आग से जलने की घटना बनी रहस्य

  • Yo, so I checked out 789clubios recently. The games are decent, and the signup process was smooth. Nothing crazy mind-blowing, but a solid choice if you’re looking for something new. Check it out here: 789clubios

  • Gave 99pot a few spins earlier. Not bad! Worth a check if you are looking to try you luck. Visit 99pot

  • ksbet1… another one on the block. Gotta see what they offer that the others don’t. Hopefully good odds and fast payouts! ksbet1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!