स्वामी ब्रह्मानंद राज्य विश्वविद्यालय के लिए जारी रहेगा आंदोलन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ में स्वामी ब्रह्मानंद विश्वविद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही है। सुनवाई न होने पर स्वामी ब्रह्मानंद की प्रपौत्री चंद्रकांता सिंह राजपूत अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गईं। गुरुवार को धरने के 103 दिन पूरे हो गए। शीतलहर के बीच टैंट पंडाल में आंदोलनकारी अपनी मांग पर डटे हुए हैं।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं स्वामी ब्रह्मानंद की प्रपौत्री चंद्रकांता सिंह राजपूत ने कहा स्वामी जी ने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। विश्वविद्यालय निर्माण उनका सपना था। जिसे हर क्षेत्रवासी को मिलकर पूरा कराना होगा। कहा विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय निर्माण की घोषणा की गई थी।
जिसके बावजूद अभी तक कोई इस पर कोई अमल नहीं हुआ। कहा जब तक राज्य विश्वविद्यालय की नींव नहीं रखी जाती वह आंदोलन जारी रखेंगीं। मलखान सिंह निषाद, शिवरतन सिंह, दीपेंद्र राजपूत, केशव प्रसाद, पूरन सिंह, रिंकू वर्मा, भगत, राजकुमार, जगदीश सिंह आदि रहे।