अंशय द्विवेदी द्वारा बनाई गई मोनालिसा की पेटिंग इंडिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर निवासी बीवीए के छात्र अंशय द्विवेदी की पेंटिंग इंडिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल हुई है। मोनालिसा की यह सबसे बड़ी ज्यामिति पेंटिंग है। यह पेंटिंग इंटर नेशनल वर्ल्ड रिकार्ड में पहले ही शामिल की जा चुकी है। अंशय द्विवेदी की इस सफलता पर उनके परिजन फूले नहीं समा रहे हैं।
राठ के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी अंशय द्विवेदी ने 183×92 सेंटीमीटर आकार की मोनालिसा की ज्यामितीय पेंटिंग बनाई। उनकी इस कृति को इंटर नेशनल वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 21 वर्ष की उम्र में हासिल की। अंशय के पिता उपेंद्र कुमार द्विवेदी उर्फ कुक्कू महाराज व्यापारी हैं। अंशय कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीवीए के छात्र हैं।
