वाट्सएप पर भेजी लिंक क्लिक करते ही खाते से गायब हुई लाखों की नगदी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में खुद को कस्टमर केयर का बताकर ग्रामीण से एक लिंक पर क्लिक करा साइबर ठगों ने खाते से 391617 रुपये निकाल लिए। बैंक खाते से रुपये निकलने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। पीड़ित ने बैंक शाखा प्रबंधक व साइबर सेल को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में उनक बचत खाता है। बताया इनवर्टर खराब होने पर गूगल से कंपनी का फोन नंबर निकाल कर बात की। कस्टमर केयर का फोन कटते ही दूसरे नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया
अनजान व्यक्ति ने इन्वर्टर खराब होने की शिकायत का शुल्क पांच रुपये जमा करने को कहा। जिसके लिए वाट्सएप पर एक लिंक भेजी। लिंक पर क्लिक कर एपीके इंस्टाल करने को कहा। बताया एपीके के होम पेज पर डेबिट कार्ड का नंबर सबमिट करने को कहा। नंबर सबमिट करते ही उनके खाते से 391617 रुपये निकाल लिए गए। जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए।