मुकाबला ; खाकी बाबा टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच
नेहा वर्मा, संपादक ।
खुशहालपुर में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ, सोनू बने मैन ऑफ द मैच, अंकित ने मैन ऑफ सीरीज पर किया कब्जा, फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 67 रन पर ऑल आउट, आठ विकेट से हराया
बुलंदशहर (नितिन मोदी) गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में खेले जा रहे आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को खाकी बाबा क्रिकेट टीम ने फाइनल में 67 रनों पर ऑल आउट कर आठ विकेट से फाइनल मैच हरा दिया और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
गांव खुशहालपुर निवासी सोनू धनकड़ 51 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। टूर्नामेंट में पांच टीमों ने प्रतिभा किया था। कप्तान तुषार शर्मा की टीम और खाकी बाबा क्रिकेट टीम के कप्तान सोनू धनकड़ की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में तुषार की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में 67 रनों पर ऑल आउट हो गई।
सोनू की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर छह ओवर में आठ विकेट से मैच जीत लिया। खुशहालपुर के अंकित धनकड़ मैन ऑफ द सीरीज रहे। इस अवसर पर तेजवीर सिंह मोदी, संदीप, अंकित, मोहित मोदी, आकाश, राहुल धनकड़, रॉबिन, निशांत, दीपक, अमित उर्फ़ डालू, हर्ष, दीपांशु, जवाहर सिंह मोदी, ज्ञानू, मांगेराम शर्मा आदि रहे।