क्षेत्रीयहमीरपुर

महिला शक्ति मिशन; शोषण व अन्याय के खिलाफ संगठित होकर उठाएं आवाज

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Unite and raise your voice against exploitation and injustice
Mahila Shakti Mission Abhiyan

हमीरपुर जनपद के राठ में कल्प हमीर महोत्सव के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमीरपुर रोड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वाबलंबन, शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए प्रेरित जागरूक किया गया।

 

 

 

 

Mahila Shakti Mission Abhiyan
Mahila Shakti Mission Abhiyan

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर राष्ट्र भावना का संचार किया। अपने संबोधन में अंजना त्रिपाठी ने कहा महिलाओं को शिक्षित व स्वाबलंबी होना चाहिए। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। कहा शोषण की स्थिति में संगठित होकर आवाज उठाएं। महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रुति पटेल ने कहा आत्मनिर्भर महिला हर जगह सम्मान पाती है। इस लिए महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

 

 

 

 

Mahila Shakti Mission Abhiyan
Mahila Shakti Mission Abhiyan

समारोह में बीएसए कल्पना जायसवाल, महिमा, अमिता सचान आदि ने भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं को जागरूक किया। वहीं गायक हरीशंकर शास्त्री ने हमाओ हमीरपुर गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया। समारोह के दौरान गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर एडीएम राजेश यादव, एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार प्रद्युम सचान, शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता नीलम कौशल, प्रियंका द्विवेदी, अनीता कौशल आदि मौजूद रहीं।

8 thoughts on “महिला शक्ति मिशन; शोषण व अन्याय के खिलाफ संगठित होकर उठाएं आवाज

Leave a Reply

error: Content is protected !!