महाआरती में दुर्व्यसनों से दूर रहने का संकल्प दिलाया
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर के चौपरा मंदिर परिसर में भगवती मानव कल्याण संगठन ने महाआरती का आयोजन किया। जिसमें दुर्व्यसनों से दूर रहने का संकल्प दिलाया। श्रद्धालुओं ने माता गुरुदेव के जयकारे लगाए।
यह भी पढ़ें – Hamirpur Murder: पति बना हैवान, पत्नी को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा, फिर चला गया बकरियां चराने
महाआरती के समापन पर बोलते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने कहा साधना का मतलब इंद्रियों पर नियंत्रण व अवगुणों को दूर करना है। टीम प्रमुख मानवेंद्र अनुरागी ने पंच क्रियाओं की जानकारी दी। भगवती मानव कल्याण संगठन के तहसील उपाध्यक्ष प्रताप राजपूत ने आभार व्यक्त किया। संचालन टीम प्रमुख जयंती राजपूत ने किया।
यह भी पढ़ें – अधिवक्ता संघ राठ ने की नगर पालिका चुनाव बहिष्कार की घोषणा
इस अवसर पर रमेश सेन, अजय शिवहरे, अनिल सेंगर, रामेश्वरअनुरागी, आशीष सोनी, नारायण दास, लखन तिवारी, कृष्ण गोपाल द्विवेदी, सुनील सोनी, नरायनदास कुशवाहा, बृजकिशोर राजपूत, प्रदीप विश्वकर्मा, बलवान सिंह राजपूत, विशेंद्र राजपूत, ओम प्रकाश शिवहरे, रज्जन विश्वकर्मा, भूपेंद्र श्यामजी, स्नेहलता राजपूत, पूजा सोनी, रमा अनुरागी, भारती देवी, काजल, अंशिका कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Pingback: प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग - Virat News Natio
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.