क्षेत्रीयहमीरपुर

एक सप्ताह से अंधेरे में डूबी राठ की कांशीराम कालोनी, नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

तत्कालीन बसपा सरकार में जरूरतमंद लोगों के लिए बनाई गईं कांशीराम कालोनियां उपेक्षा की शिकार हैं। हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बनी कालोनी में ट्रांसफार्मर खराब होने से एक सप्ताह से अंधेरा पड़ा हुआ है। लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

 

 

 

 

 

राठ की कांशीराम कालोनी निवासी विशाल, रवि, रामबाई, अनीश, राजा, लीला, प्रेमरानी आदि ने बताया कालोनी में रखा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब है। लाइट न होने से पूरी कालोनी अंधेरे में डूबी रहती है। भीषण गर्मी के साथ मच्छरों का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में जहरीले कीड़े निकलते हैं। रात के अंधेरे में कीड़े मकौड़ों का डर बना है। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को सौंपे ज्ञापन में ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!