क्षेत्रीयहमीरपुर

अपनी मांगों के समर्थन में एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

अपनी मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ आंदोलन कर रहा है। इसी क्रम में संघ ने सोमवार को काम रोको दिवस मनाया। हमीरपुर जनपद के राठ नगर में भी एलआईसी एजेंटों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।

 

 

 

You May 👍 this 👉 सात दिन तक बंधक बनाकर रखा, रोज कई लोग करते थे दुष्कर्म, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पीड़िता

 

 

भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार लोधी ने बताया पालिसी में लेट फीस व जीएसटी हटाने की मांग की जा रही है। वहीं अभिकर्ताओं की ग्रेजुएटी में वृद्धि, भारत सरकार पेशेवर के रूप में मान्यता देने व अंशदाई पेंशन शरू करने की मांग है। बताया संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराने के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

 

 

You May 👍 this 👉 रफ्तार का कहर; ऑटो का सफर बना जीवन की आखिरी यात्रा, दुर्घटना में महिला किसान की मौत

 

 

 

.
महामंत्री सुभाषचंद्र मौर्य, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार खरे ने कहा जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन में राकेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र सिंह, राजीव कुमार नगायच, देवेंद्र खरे, सज्जन कुमार द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, चरण सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी, पूजा गुप्ता, भरत कुमार सोनी आदि अभिकर्ता मौजूद रहे।

 

You may also like this 👉

 

Warning; 15 दिन बाद गोशालाओं में बंद मवेशियों को अन्ना छोड़ देंगे प्रधान

 

 

सात दिन तक बंधक बनाकर रखा, रोज कई लोग करते थे दुष्कर्म, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पीड़िता

 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ी मंहगी, सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बनी विवाहिता

 

स्कूल से लौट रहे छठीं कक्षा के छात्र को बुरी नियत से पकड़ा, फिर की छेड़छाड़

 

राठ में दो महिलाओं के साथ गलत काम करने का प्रयास, विरोध करने पर की मारपीट

 

दो बार उजाड़ दी पत्नी की कोख, कोर्ट के आदेश पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!