क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल के खिलाफ की नारेबाजी

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News :राठ में अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। काम ठप कर नगर में विरोध मार्च निकाला। वहीं रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिमन्यु कुमार को सौंपा। जिसमें बिल को वापस लिए जाने की मांग की है।

 

 

यह भी पढ़ें  Monalisa की बहन Ishika की खूबसूरत आँखों पर फिदा हुए फैंस – बोले, “Mahakumbh Viral के बाद इन्हें भी बड़ा ब्रेक मिलना चाहिए

 

 

अधिवक्ता संघ राठ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार वकीलों की नाक में नकेल डालने के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। अधिवक्ता संशोधन अधिनियम का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। कहा कि अधिनियम पास होकर कानून बनने पर कोई वकील हड़ताल, कार्य से विरत अथवा न्यायालय का बहिष्कार नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर राज्य की एडवोकेट रोल लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें  India’s First Female Railway Porter: संध्या मारवी की संघर्ष और सफलता की कहानी | Katni Railway Station

 

 

वहीं केंद्र सरकार किसी प्रावधान, नियम या आदेश को लागू करने के लिए बार कॉउसिंल को दिशा निर्देश दे सकेगी। महामंत्री दिलीप कुमार राजपूत ने कहा कि अधिवक्ताओं की आवाज दबाने व स्वतंत्रता खत्म करने के लिए यह बिल लाया जा रहा है। मकरध्वज सिंह, जेडी राजपूत, हरिशंकर रावत, गनपत सिंह महान, सुरेश राजपूत, अखिल नगायच, शिवकुमार सिंह, राजेंद्र महान, निखिल प्रताप, नरेंद्र यादव आदि अधिवक्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!