राठ में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन, अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल के खिलाफ की नारेबाजी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News :राठ में अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। काम ठप कर नगर में विरोध मार्च निकाला। वहीं रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिमन्यु कुमार को सौंपा। जिसमें बिल को वापस लिए जाने की मांग की है।
अधिवक्ता संघ राठ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार वकीलों की नाक में नकेल डालने के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। अधिवक्ता संशोधन अधिनियम का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। कहा कि अधिनियम पास होकर कानून बनने पर कोई वकील हड़ताल, कार्य से विरत अथवा न्यायालय का बहिष्कार नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर राज्य की एडवोकेट रोल लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
वहीं केंद्र सरकार किसी प्रावधान, नियम या आदेश को लागू करने के लिए बार कॉउसिंल को दिशा निर्देश दे सकेगी। महामंत्री दिलीप कुमार राजपूत ने कहा कि अधिवक्ताओं की आवाज दबाने व स्वतंत्रता खत्म करने के लिए यह बिल लाया जा रहा है। मकरध्वज सिंह, जेडी राजपूत, हरिशंकर रावत, गनपत सिंह महान, सुरेश राजपूत, अखिल नगायच, शिवकुमार सिंह, राजेंद्र महान, निखिल प्रताप, नरेंद्र यादव आदि अधिवक्ता रहे।