राठ तहसील में हुई भाकियू की किसान पंचायत, किसानों की समस्याओं पर मंथन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मासिक किसान महापंचायत लगाई। तहसीलदार बीरपाल सिंह को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।
राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सिंह सोमवंशी ने कहा किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा। ज्ञापन में नाली, खलिहान, चकरोड, तालाबों से अवैध कब्जे हटाने, गोशाला से गोवंशों को छोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने, राजस्व न्यायालयों में लंबित पड़े वरासत आदि वादों का समय से निस्तारण कराने की मांग की है।
साथ ही बिजली की अघोषित कटौती बंद कराने, किसान सम्माननिधि, पेंशन योजनाओं में उपेक्षा पर कर्मचारियों को दंडित करने व मौरंग खदानों से पीड़ित किसानों को राहत दिलाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जिला प्रभारी कुंवर शिवसिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष सुघर सिंह, इंद्रपाल फौजी आदि रहे।