शराब के नशे में किसान की बेरहमी से हत्या: पसलियों में लाठी घुसी, नाक से बहा खून, गांव में फैला खौफ
Hamirpur Kisan Murder Case: हमीरपुर के लोदीपुरा गांव में शराब के नशे में किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी फरार, गांव में तनाव। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur Kisan Murder Case की पूरी कहानी
UP Desk | विराट न्यूज़ नेशन
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुरा गांव में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ गया कि एक किसान की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार मृतक किसान की पसलियों में गंभीर चोटें थीं और नाक से खून बह रहा था। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम
कैसे हुआ ये खौफनाक ‘Hamirpur Kisan Murder Case’?
विवाद की शुरुआत देशी शराब के ठेके से
मृतक बालकिशन (40) रविवार शाम करीब 5 बजे गांव के ही राहुल राजपूत के साथ देशी शराब के ठेके पर पहुंचा। दोनों शराब के नशे में थे। पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी कि राहुल ने बालकिशन को गालियां देना शुरू कर दिया।
हत्या की वारदात
गुस्से में राहुल ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने बालकिशन के पेट और पसलियों पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें राठ में दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Hamirpur Kisan Murder Case से मचा कोहराम
एकलौता पुत्र था मृतक
बालकिशन अपने पिता श्याम सुंदर का एकलौता बेटा था। वह खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अब वह अपने पीछे पत्नी और पांच साल के बेटे को छोड़ गया है।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद लोदीपुरा गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों में डर है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि
“मृतक के पिता की तहरीर पर राहुल राजपूत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।”
यह भी पढ़ें राठ में प्रेमी पर लगा प्रेमिका की हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?
प्राथमिक जांच के अनुसार,
- पसलियों में चोट के निशान
- नाक से खून
- सिर पर भी हल्की चोटें
शव को राठ मोर्चरी भेजा गया है। आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
➡️ उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट
Hamirpur Kisan Murder Case सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि ग्रामीण समाज में बढ़ती नशाखोरी और हिंसा की ओर इशारा करता है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है।
#HamirpurNews #KisanMurder #UPCrime #HamirpurKisanMurderCase #AlcoholViolence #HindiNews #ViralCrimeNews
order amoxicillin generic – buy amoxil pills for sale buy amoxil cheap
buy diflucan 200mg pills – buy forcan without a prescription purchase forcan pills
cenforce cost – on this site buy cenforce cheap
how long does cialis take to work 10mg – https://ciltadgn.com/# buy generic cialis online