राठ: दुर्घटना में घायल किसान की मौत, ग्वालियर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
kisan died road accident: राठ में सड़क हादसे में घायल किसान राजेंद्र राजपूत की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मवेशी से बाइक टकराने के बाद हुए हादसे से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
सड़क हादसे में किसान की मौत
हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। तीन दिन पहले मवेशी से टकराकर घायल हुए बाइक सवार किसान की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
kisan died road accident: कैसे हुआ हादसा?
कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी राजेंद्र राजपूत (40 वर्ष) बुधवार देर शाम कुम्हरिया गांव से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पनवाड़ी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर मवेशी आ गया। मवेशी से बाइक टकराने पर राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत: परिवार में मचा कोहराम
झांसी से ग्वालियर तक चला इलाज
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें झांसी रेफर किया। लेकिन वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर ग्वालियर ले जाया गया। गुरुवार देर रात ग्वालियर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजेंद्र के बेटे नीलेश राजपूत ने बताया कि उनके पिता 8 बीघा जमीन पर खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। पांच साल पहले उनकी मां की बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घर में बेटे नीलेश और बेटी नीशू के साथ बुजुर्ग मां फूलवती का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें राठ में प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
kisan died road accident: गांव में शोक की लहर
शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातम छा गया। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्य बातें (Highlights)
- राठ क्षेत्र के नौहाई गांव का मामला।
- मवेशी से बाइक टकराने पर हुआ हादसा।
- झांसी और ग्वालियर में चला इलाज।
- ग्वालियर में इलाज के दौरान किसान की मौत।
- परिवार में बेटा-बेटी और बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल।