खादी आश्रम के कर्मचारी को झांसे में लेकर 95 हजार की ठगी
नेहा वर्मा, संपादक।
Hamirpur, UP : राठ शहर में जालसाज ने फर्जी मैसेज भेज कर खादी भंडार के कर्मचारी से दो बार में 95 हजार रुपये का ट्रांजिक्शन अपने फोन पर करा लिया। खाता चेक करने पर उसके होश उड़ गए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
खरीददारी का झांसा देकर बनाया शिकार
शहर के अतरौलिया मोहल्ला निवासी धनीराम विश्वकर्मा ने बताया सर्वोदय खादी भंडार नूर मार्केट में काम करते हैं। उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसने खुद को एक कालेज के पास रहने वाला बताया। कहा उनका भाई पांच हजार के कपड़े खरीदने आ रहा है। जिसके लिए फोन पे पर पांच हजार रुपये डालने के लिए उनका नंबर लिया।
अपने नम्बर पर ट्रांसफर कराए 95 हजार रुपये
बताया कुछ देर बाद उनके फोन पर 50 हजार के ट्रांजिक्शन का मैसेज आया। बताया फोन करने वाले ने धोखे से 50 हजार भेजने की बात कहते हुए 45 हजार रुपये वापस फोन पे करा लिए। रुपये न आने की बात कहते हुए दोबारा 50 हजार रुपये डलवा लिए। जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उनके खाते से 95 हजार रुपये जा चुके थे। बताया काफी खोजबीन की पर जालसाज का कोई पता नहीं चला। उसका फोन नंबर भी रिसीव नहीं हो रहा।
जानें आखिर क्या है ठगी का नया तरीका
साइबर अपराधियों ने ठगी का यह नया तरीका निकाला है। किसी न किसी बहाने आप के खाते में रुपये डालने की बात कहते हैं। फिर आप के फोन पर उस बैंक के नाम का मैसेज आता है जिसमें आप का खाता होता है। मेसेज में बताया जाता है कि आप के खाते पर सम्बंधित राशि का ट्रांजिक्शन हो गया है। जबकि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी होता है।
बैंक की तरह फ्रॉड मेसेज बनाकर भेजते हैं ठग
बैंक से इस तरह का कोई मेसेज नहीं आता बल्कि यह फ्रॉड लोग बिलकुल बैंक की तरह का मैसेज बनाकर भेजते हैं। जिसके बाद फोन कर गलती से ज्यादा रुपयों का ट्रांजिक्शन होने की बात कहते हुए अपने नम्बर पर रुपये वापस करने को कहते हैं। लोग उनके झांसे में आकर रुपये डाल देते हैं जबकि उनके खाते में तो कोई रुपये आये ही नहीं हैं।