क्राइम न्‍यूज

Kannauj Wife Murder Case: पति बना हैवान ! गला दबाया, सिर कुचला, फिर हंसिया से फाड़ दिया पेट

Spread the love

Kannauj Wife Murder Case: कन्नौज के इंदरगढ़ में पति ने बहनोई के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव स्कूल के पास दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

Kannauj News: शक ने छीनी जिंदगी, पति और बहनोई ने मिलकर कर दी हत्या

कन्नौज (इंदरगढ़)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपने बहनोई के साथ मिलकर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। शव को स्कूल के पास गड्ढे में छिपा दिया गया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बहनोई की तलाश जारी है।

 

Kannauj Wife Murder Case का खुलासा

थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कचाटीपुर गांव निवासी रजनीकांत की पत्नी बबली (32) 23 मई की रात शादी समारोह से लौटने के बाद अचानक लापता हो गई थी। 24 मई को रजनीकांत के पिता गन्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में जब पुलिस ने बबली और रजनीकांत के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, तो दोनों की लोकेशन गांव के भीतर ही मिली। इस पर पुलिस को शक हुआ और थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने रजनीकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 

यह भी पढ़ें  Mahoba Youth Murder: महोबा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सिर कुचलकर मारा – बाइक पर लिखा था यूट्यूबर का नाम

 

Kannauj Wife Murder Case: हैवानियत की हदें पार

पूछताछ में रजनीकांत ने कबूल किया कि उसे अपनी पत्नी बबली पर गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते उसने ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांकी निवासी अपने बहनोई सुरेंद्र के साथ मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।

उन्होंने पहले बबली का गला घोंटा, फिर ईंट से सिर कुचल दिया, और अंत में हंसिया से पेट फाड़ दिया। हत्या के बाद शव को गांव के प्राइमरी स्कूल के पास एक गड्ढे में छिपा दिया गया और ऊपर से कूड़ा डाल दिया।

 

Kannauj Wife Murder Case: पुलिस की कार्रवाई

रजनीकांत की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट और हंसिया भी बरामद कर ली गई। बबली के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर रजनीकांत और सुरेंद्र के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपी रजनीकांत को जेल भेज दिया गया है, जबकि बहनोई सुरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़ें  Kasganj Murder Case 2025: प्रेम प्रसंग में क्रूरता की हदें पार, चेहरा कुचला, प्राइवेट पार्ट में मारी गोली

 

11 साल का रिश्ता, 3 मासूम बच्चे

रजनीकांत और बबली की शादी 11 साल पहले जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विशू जनौरा से हुई थी। बबली अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जिनका भविष्य अब अनिश्चितता में घिर गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि “आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।”

यह भी पढ़ें  viral wedding case: सुहागरात का इंतजार करता रहा दूल्हा, दुल्हन को ले गया बहनोई

 

Kannauj Wife Murder Case: घरेलू हिंसा और स्त्री सुरक्षा के मुद्दे

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भारत में घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा आज भी गंभीर मुद्दे बने हुए हैं। अवैध संबंधों के शक जैसे मामलों में अक्सर बिना ठोस प्रमाण के महिलाएं शिकार बन जाती हैं।

यदि आप या आपके जानने वाले घरेलू हिंसा का शिकार हैं, तो आप राष्ट्रीय महिला आयोग की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Kannauj Wife Murder Case: जान लेने का हक किसने दिया

कन्नौज की यह दिल दहला देने वाली घटना सिर्फ एक महिला की हत्या नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। पुलिस की तत्परता से एक आरोपी जेल पहुंचा है, लेकिन सवाल ये है कि क्या शक के आधार पर किसी की जान लेने का हक किसी को है?

3 thoughts on “Kannauj Wife Murder Case: पति बना हैवान ! गला दबाया, सिर कुचला, फिर हंसिया से फाड़ दिया पेट

  • Good ?V I should certainly pronounce, impressed with your web site. I had no trouble navigating through all the tabs as well as related info ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. Quite unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, site theme . a tones way for your client to communicate. Nice task..

  • What i don’t realize is in fact how you’re now not actually much more smartly-liked than you might be now. You are very intelligent. You already know thus significantly with regards to this topic, made me individually believe it from so many varied angles. Its like men and women aren’t fascinated until it¦s one thing to do with Girl gaga! Your personal stuffs great. All the time care for it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!