क्षेत्रीयहमीरपुर

भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान, जनता से संपर्क बनाए रखने के निर्देश

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

हमीरपुर, यूपी : लोकसभा चुनाव की आहट के बीच भारतीय जनता पार्टी लोगों के बीच रह कर तेजी से अभियान चला रही है। जिसके लिए सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी संबंध में राठ शहर के मां गौरी रिसोर्ट में एक बैठक हुई।

 

 

 

Instructions to maintain contact with the public in BJP beneficiary contact campaign
Instructions to maintain contact with the public in BJP beneficiary contact campaign

राठ के आंबेडकर चौराहा लोधी रोड स्थित मां गौरी रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी की लाभार्थी संपर्क अभियान की बैठक हुई। जिसमें लाभार्थियों से संपर्क रखने के निर्देश दिए गए। कार्यकर्ताओं को मोबाइल में सरल एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी प्रमोद वर्मा रहे।

 

 

 

मुख्य अतिथि प्रमोद वर्मा ने कहा लाभार्थियों सहित आम जनता से संपर्क बनाकर रखें। लोगों के सुख दुख की जानकारी लें व उनकी समस्याओं का निदान कराएं। कहा चुनाव के समय ही नहीं चुनाव के बाद भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के संपर्क में रहें। जिससे जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

 

 

 

 

Instructions to maintain contact with the public in BJP beneficiary contact campaign
Instructions to maintain contact with the public in BJP beneficiary contact campaign

राठ मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को दिलाया जा रहा है। कहा सभी लोग अपने मोबाइल में सरल एप डाउनलोड कर लाभार्थियों का डाटा अपडेट करें। उन्होंने कहा घर घर जाकर लोगों से मिलना है। उनकी समस्याएं सुनना है व निराकरण कराना है।

 

 

 

 

बैठक में महिला मंडल अध्यक्ष सुधा बुधौलिया, सुनील नगायच, शिवरतन विश्वकर्मा, अभय त्रिपाठी, जयशंकर त्रिपाठी, भोले सोनी, संदीप राजपूत, बबली सिंह, संगीता गुप्ता, मनीष गौतम, ममता रवि गुप्ता आदि रहीं। संचालन धर्मेंद्र साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!