दुर्घटना में युवक की मौत से अनाथ हुए मासूम बच्चे, नहीं थम रहे आंसू
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में जरिया थाने के तुरना गांव निवासी कल्लू राजपूत (35) की जालौन जिले के उरई में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत से उनकी पत्नी व तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं।
तुरना गांव निवासी प्रदीप राजपूत पुत्र जुगलकिशोर ने बताया कि उनके बड़े भाई कल्लू राजपूत उरई में विद्युत विभाग में संविदा लाइनमेन थे। उरई में राठ रोड नई बस्ती में परिवार सहित रहते थे। बुधवार दोपहर काम निबटा कर अजनारी से अपने साथी पप्पू के साथ बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया।
इस दुर्घटना में कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। गुरुवार को शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बबली, पुत्र आर्यांश (12), पुत्रियां अंशिका (10) व जानवी (8) के आंशू नहीं थम रहे हैं। युवक की मौत से परिवार बेसहारा हो गया है। मृतक के पिता जुगलकिशोर के नाम पर करीब 17 बीघा कृषि भूमि है।