India’s Operation Sindoor भारत ने पाकिस्तान पर बोला धावा, सेना ने कहा न्याय हुआ
India’s Operation Sindoor: पहलगांव आतंकी हमले के खिलाफ हिंदुस्तान ने लड़ाई छेड़ दी है। हिंदुस्तानी फौज ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।
India’s Operation Sindoor: दोनों ओर से हो रही भीषण गोलाबारी
India’s Operation Sindoor आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान और पीओके में भारतीय स्ट्राइक, दोनों तरफ से हो रही है भारी बमबारी। वहीं इस हमले से पाकिस्तान में दहशत फैल गयी है। पीएम शाहबाज ने आधी रात को इमरजेंसी मीटिंग की।
यह भी पढ़ें शादी में नाचते घोड़े: क्या ये परंपरा पशु क्रूरता नहीं है ? Animal rights in India
India’s Operation Sindoor: न्याय हुआ, जय हिन्द – भारतीय सेना
हमले के बाद भारतीय सेना ने पोस्ट किया, “न्याय हुआ, जय हिंद’। रक्षा मंत्रालय पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “जय हिंद”। वहीं पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर से भारत की एयर स्ट्राइक की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें Kanpur Fire Tragedy: कानपुर में भीषण अग्निकांड, जूता व्यापारी, पत्नी व तीन मासूम बेटियां जिंदा जलीं
रात 12 बजे शुरू हुई एयर स्ट्राइक
बता दें कि भारतीय सेना ने 12 बजे के बाद ऑपरेशन सिंदूर किया। यह मिसाइल हमले आतंकी ठिकानों को टारगेट कर किये गए। पाक अधिकृत कश्मीर के साथ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर गरजीं भारतीय मिसाइलें।