क्षेत्रीयहमीरपुर

निर्दलीय प्रत्याशी रेखा उमेश यादव के रोड शो में दिखी भारी भीड़

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Independent candidate Rekha Umesh Yadav
Independent candidate Rekha Umesh Yadav

 

Hamirpur, UP ; राठ नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी रेखा उमेश यादव के रोड शो में भारी भीड़ रही। नारेबाजी करते समर्थकों में जमकर उत्साह देखा गया। रेखा उमेश यादव ने नगर के विकास की बात कहते हुए लोगों से समर्थन की अपील की। जगह जगह लोगों ने फूल मालाओं से निर्दलीय प्रत्याशी रेखा उमेश यादव का स्वागत किया।

 

 

 

निर्दलीय प्रत्याशी रेखा उमेश यादव को मिल रहा जनता का प्यार व आशीर्वाद

 

 

 

रेखा उमेश यादव ने कहा नगर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिये नई पाइपलाइनों की व्यवस्था करवाना तथा पुरानी व टूटी पाइपलाइनों की मरम्मत करवाकर प्रत्येक घर में पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं नगर पालिका परिषद में गृहकर व व्यापारी कर को कम से करवाकर सभी नागरिकों व व्यापारी भाईयों की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। सभी अन्ना मवेशियों के लिए आश्रय स्थल, बेटी सुरक्षा अभियान में सभी प्रमुख स्थानों पर उच्च तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सफाई व्यवस्था को चौकस करना आदि उनकी प्राथमिकता में हैं।

5 thoughts on “निर्दलीय प्रत्याशी रेखा उमेश यादव के रोड शो में दिखी भारी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!