राठ के कोटबाजार में बाइक की डिग्गी तोड़ कर 40 हजार रुपए उड़ाए
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। टप्पेबाज ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक की दिग्गी तोड़ कर उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद, बैंक पासबुक व अन्य कागजात चोरी कर लिए। टप्पेबाजी की यह घटना आसपास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव निवासी चंद्रप्रकाश प्रजापति ने बताया गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 40 हजार रुपए निकाले। साथ में उनकी पत्नी भी थीं। बैंक से 40 हजार रुपये निकाले। रुपए बैग में डालकर बाइक की डिग्गी में रख दिए। बैग में बैंक पासबुक व अन्य कागजात भी थे। जिसके बाद पत्नी को लेकर कोटबाजार में खरीददारी करने चले गए।
कोटबाजार में पानी की टंकी के पास मोबाइल की दुकान पर चले गए। तभी टप्पेबाजों ने सड़क किनारे दुकान के सामने खड़ी उनकी बाइक की डिग्गी तोड़ कर रुपए, बैंक पासबुक व अन्य कागजात निकाल लिए। जानकारी होने पर उनके होश उड़ गए। टप्पेबाजी की घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा अभी उन्हें किसी ने मामले की सूचना नहीं दी है।