राठ में दुल्हा दुल्हन को शादी के उपहार में दिया नीला ड्रम, वीडियो हो रहा वायरल
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने ऐसी हरकत की जिसे देख सभी भौंचक्के रह गए। शादी के उपहार में दूल्हा दुल्हन को नीला ड्रम थमा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट न्यूज नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला है राठ के चरखारी रोड स्थित एक विवाह घर का। जहां जरिया थाना क्षेत्र निवासी युवक व चिकासी थाना क्षेत्र निवासी युवती का विवाह समारोह चल रहा था। जयमाला कार्यक्रम के बाद फोटो सेशन चल रहा था। तभी दूल्हे के दोस्तों ने ऐसी हरकत की जिसे देख सभी भौंचक्के रह गए। दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हा दुल्हन को उपहार स्वरूप नीला ड्रम भेंट कर दिया।
भले ही दोस्तों ने यह मजाक में किया हो पर वीडियो वायरल होने पर लोग इसे गलत बता रहे हैं। युवकों का यह मजाक मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़ा है। जहां सौरभ की पत्नी खुशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को ड्रम में सीमेंट से दफना दिया। राठ में हुई शादी के वायरल वीडियो पर लोग संवेदनहीनता की पराकाष्ठा करार देते हुए तीखी टिप्पड़ियां कर रहे हैं।