क्षेत्रीयहमीरपुर

युवक ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया, देखें क्यों उठाया यह कदम

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के मौदहा में युवक ने ब्लेड से अपना ही गला रेत लिया। परिजनों ने लहुलुहान हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में तीन दुकानों से चोरी, 23 हजार रुपये, लैपटॉप व प्रिंटर ले गए चोर

 

 

 

सिसोलर थाना क्षेत्र के भैंसमरी गांव निवासी जसकरण सिंह ने बताया उनका पुत्र अनिरुद्ध (26) शराब का लती है। जो अक्सर शराब के नशे में घर मे विवाद करता है। बताया पुत्र ने उनसे शराब के लिए रुपये मांगे। मना किया तो घर में जमकर विवाद किया। जिसके बाद नशे की हालत में गले में ब्लेड मार ली।

 

 

 

यह भी पढ़ें – खेत की तारबाड़ी में दौड़ रहा था करंट, किसान की मौत, किशोर झुलसा

 

 

 

खून से लाथपथ हालत में परिजन अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जसकरण सिंह ने बताया इससे पहले भी पुत्र दो बार खुद को जख्मी कर चुका है। बहुत समझाया पर वह अपनी बुरी आदत से बाज नहीं आ रहा। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

4 thoughts on “युवक ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया, देखें क्यों उठाया यह कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!