राठ ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने निकाली पूजित अक्षत शोभा यात्रा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Ram Mandir अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर स्वयंसेवक पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाल कर घर घर आमंत्रण दे रहे हैं। हमीरपुर जनपद में भी जोरशोर से कार्यक्रम चल रहे हैं।
हमीरपुर, यूपी : भव्य राम मंदिर निर्माण व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है। जिसको लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं। राठ के चुरवा कुर्रा गांव में शनिवार को पूजित अक्षत शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में संत समाज सहित ग्रामीण व बच्चे भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।
शोभा यात्रा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित समितियों के समन्वयक, अध्यक्ष व संत समाज ने भाग लिया। किरन गिरी ने राम मंदिर का इतिहास बताते हुए कहा अक्षत अयोध्या से आए हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री धीरेंद्र सिंह, गोरक्षा प्रमुख फूलसिंह राजपूत, प्रखंड अध्यक्ष राठ खलक सिंह, शैलेंद्र सिंह यादव, अवधेश, करन, उपेंद्र आदि रहे।