राठ में पत्नी ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या, पति बोला अब मुझे भी नहीं जीना, और खा लिया जहर
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में पत्नी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के बाद पति ने भी जहर खा लिया। पत्नी की मौत के गम में चीख चीख कर कहता रहा अब मुझे भी नहीं जीना। लोगों ने उसे पकड़ कर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। वहीं पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मामला है राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव का। जहां रहने वाला सोनू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार सुबह सोनू की पत्नी सोनम (27) ने आंगन में छत के कुंडे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिजन उसे फंदे से उतार कर राठ सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं पत्नी की मौत पर सोनू बेहाल हो गया। वह अस्पताल के बाहर की ओर भागा। बाहर जाकर उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालात बिगड़ने पर लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोनू चीख चीख कर कह रहा था अब वह जी कर क्या करेगा। उसने बताया सोमवार सुबह चार बजे खेरापति बाबा के स्थान पर रामलीला देखने गए थे। पिता रिश्तेदारी में गोद भराई कार्यक्रम में गए थे। घर पर पत्नी सोनम (27) व मां मीरा सो रहीं थीं।
बताया सुबह करीब सात बजे पत्नी आंगन में साड़ी के फंदे पर झूल गईं। बहू को फंदे पर देख उनकी मां ने शोर मचाया। हालांकि पत्नी द्वारा आत्महत्या किये जाने का वह कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहा था। वहीं लोगों में चर्चा है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद चल रहा था। यदि चर्चाओं की मानें तो घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की। वही पत्नी द्वारा आत्महत्या किये जाने पर घबड़ाहट में सोनू ने जहर खाया।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? http://188414.cryptostarthome.com