होम बार; घर घर जहर की दुकानें खोल रही यूपी की योगी सरकार
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत होम बार का लाइसेंस देने के फैसले किया है। जिसके तहत अब घर में जाम छलकाने के लिए आसानी से लाइसेंस मिल जाएगा। सरकार के इस निर्णय का भगवती मानव कल्याण संगठन विरोध कर रहा है। हमीरपुर जनपद में शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों तहसील स्तर पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा हैं।
राठ तहसील अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर ने कहा सरकार द्वारा आबकारी संशोधन का निर्णय समाज के लिए घातक होगा। नशे के व्यवसाय को बढ़ावा देकर महिलाओं के लिए असुरक्षा व बर्वादी की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। जबकि सरकार महिला सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त करती है। कहा पहले ही सरकार द्वारा जगह जगह शराब ठेके खुलवा कर समाज को बर्वादी के गर्त में धकेल दिया था। अब घर घर जहर की दुकानें खोली जा रहीं हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं बना रही है। वहीं दूसरी ओर समाज में नशे का व्यवसाय करा महिलाओं की असुरक्षा व बर्वादी का ठेका भी दे रही है। कहा कि एक योगी के मुख्यमंत्री होते हुए यह निर्णय अविश्वनीय है। मुख्यमंत्री से समाज हित में उक्त निर्णय वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में चुनूवाद, महेंद्र सिंह, सुनील, रामशरन, अतीक खान, बृजकिशोर कुशवाहा, रमेश कुमार आदि मौजद रहे।
You May Like This 👉
राठ में डंफर की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, चालक का शव केबिन में फंसा
राठ में प्राइवेट टैक्सी व बस संचालकों के बीच बढ़ी तकरार https://viratnewsnation.com/the-dispute-between-private-taxi-and-bus-driver-increased-in-rath/
राठ में दो बाइकों की भीषण टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल https://viratnewsnation.com/one-died-while-three-people-were-injured-in-the-collision-of-two-bikes-in-rath/
भाई की मार्कसीट लगाकर की फौज में नौकरी, 20 साल बाद खुली पोल https://viratnewsnation.com/got-a-job-in-the-army-by-putting-brothers-marksheet-in-rath-went-to-jail-after-20-years-when-the-poll-opened/
Comments are closed.