Hamirpur: राठ सीएचसी के स्टाफ नर्स को कमरे में किया बंद, 24 घंटे में बिगड़ी हालत
Health worker locked in room: राठ सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी को किसी स्टाफ ने बाहर से ताला लगाकर कमरे में बन्द कर दिया। 24 घंटे बन्द रहने से उसकी हालत बिगड़ गयी।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: बिवांर थाने के निवादा निवासी विपिन कुमार ने बताया कि सीएचसी में स्टाफ नर्स हैं। रविवार शाम इमरजेंसी ड्यूटी कर घर जा रहे थे। वाहन न मिलने पर अपने आवास में रुक गए। तभी किसी ने उनके कमरे का बाहर से ताला लगा दिया। ताला बंद होने की जानकारी पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक से लेकर वार्ड व्वाय तक को फोन किया। ताला खोलकर बाहर निकालने की बात कही पर कोई मदद को नहीं आया।
यह भी पढ़ें Mahoba husband wife suicide: 24 घंटे में टूटी दो जिंदगियां: पति ने खाया जहर, पत्नी ने लगाया फंदा
परिजनों को फोन पर जानकारी दी। बताया कि उनकी पत्नी ने भी अस्पताल स्टाफ को फोन किया। पति की मदद करने के लिए गिड़गिड़ाती रही। सीएचसी स्टाफ ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं और मदद को नहीं पहुंचे। सोमवार देर शाम 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी कपिल वाष्णेय अपने आवास पर पहुंचे। जहां स्टाफ नर्स के कमरे से रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें Husband Forces Unnatural Sex: गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो दिखाकर पति करता था यह खौफनाक हरकत
Health worker locked in room: 24 घंटे तक भूखा प्यासा रहने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। इस अघोषित कैद से आजाद होने पर राहत की सांस ली। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि स्टाफ नर्स शराब पीकर अंदर लेट गया था। उसी ने किसी से ताला बंद कराया है। कहा कि उन्हें किसी ने फोन नहीं किया। सीएमओ डॉ गीतम सिंह ने कहा कि स्टाफ नर्स ने उन्हें फोन नहीं लगाया है। उनसे कोई शिकायत भी नहीं की है।


You made some good points there. I did a search on the topic and found most people will consent with your blog.
Have you ever thought about publishing an e-book or guest authoring on other sites? I have a blog based upon on the same subjects you discuss and would really like to have you share some stories/information. I know my viewers would value your work. If you’re even remotely interested, feel free to shoot me an e mail.