क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur: टेलीविजन चलाते समय करंट लगने से युवक की हुई मौत

Spread the love

death due to electric shock from tv

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।

 

 

Hamirpur News: जरिया थाने के खजरी कछवा गांव में टेलीविजन का प्लग लगा रहा युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें  Vegetable vendor died in accident: सब्जी बेचने जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

 

 

खजरी कछवा गांव निवासी केश कुमार राजपूत ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम उनका बेटा अमित (22) लाइट के बोर्ड में टेलीविजन का प्लग लगा रहा था। तभी तेज करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। परिजनों ने करंट से अलग किया और सीएचसी ले गए।

 

यह भी पढ़ें  Luteri Dulhan: शादी के 48 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन ले उड़ी लाखों के जेवर और नकदी

 

अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने अमित को मृत death due to electric shock from tv घोषित कर दिया। केश कुमार ने बताया कि उनके पास 10 बीघा कृषि भूमि है। इकलौता बेटा अमित खेती में उनका हाथ बंटाता था। मौत पर मां ऊषा का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!