क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाएगी प्री प्राइमरी शिक्षा, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों का स्वरूप बदल रही है। प्राथमिक विद्यालय में दाखिला लेने से पूर्व बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी शिक्षा दी जाएगी। जिसके लिए हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित बीआरसी कार्यालय में शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कर्मचारियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को प्रशिक्षण की समाप्ति पर कर्मचारियों ने शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न माडल प्रस्तुत किए।

 

यह भी पढ़ें – यूपी; इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों की खैर नहीं, सर्च करते ही पुलिस के पास पहुंचेगा मेसेज

 

 

बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षक एआरपी राकेश तिवारी ने कहा कि प्री प्राइमरी लेबल पर बच्चों में सीखने की जिज्ञासा अधिक होती है। उनकी शिक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाना है। तकनीकी सहायक अमित दीक्षित ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण कार्य को आसानी से समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की रूचि को देखते हुए मनोबल बढ़ाने वाली गतिविधियों को अपनाया जाएगा। रविवार को प्रशिक्षण के समापन पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखीं गतिविधियों के माॅडल बनाकर प्रदर्शित किए। संदर्भकर्ता मुख्य सेविका अरूणा श्रीवास्तव, नामित बीएलटी शशि त्रिपाठी व ममता ने भी प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!