कस्तूरबा सहित तीन परिषदीय विद्यालय बन्द मिले, बीएसए ने की कार्रवाई
नेहा वर्मा, संपादक ।
कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा सभी परिषदीय व मान्यताप्राप्त विद्यालयों में 23 जनवरी तक अवकाश घोषित किया हुआ है। अवकाश समझ कर शिक्षक विद्यालय नहीं जा रहे। बीएसए के निरीक्षण के दौरान ऐसे ही तीन परिषदीय विद्यालय व एक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बन्द पाया गया। जिस पर बीएसए द्वारा कार्रवाई की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौदहा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सहित तीन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सभी विद्यालय बन्द पाए गए। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा की वार्डन सहित सात शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। वहीं कुंडोरा का प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व मकरांव का प्राथमिक विद्यालय भी बन्द मिला। जिसमें कार्यरत सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गयीं हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जनवरी तक बच्चों का अवकाश है। जबकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों का स्कूल आना जरूरी है। फिलहाल भीषण सर्दी में छुट्टियों का आनंद ले रहे शिक्षकों में बीएसए की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।