हमीरपुर; 1857 गदर के पुरोधा मंगल पांडेय को किया नमन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में “संकल्प” सृजन का संस्था द्वारा देश के पहले स्वाधीनता संग्राम के महानायक मंगल पांडेय को उनके जन्म दिन पर नमन किया गया। कोटबाजार स्थित संस्था कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शहीद मंगल पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश 6के प्रथम स्वाधीनता संग्राम पर प्रकाश डालते हुए क्रांतिकारियों की जीवन गाथा का वर्णन किया।
यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
संस्था की अध्यक्ष नीलम कौशल ने कहा कि सन 1857 में उठी क्रांति की चिंगारी ने मां भारती के वीर सपूतों के बलिदान से ज्वालामुखी का रूप ले लिया। इस ज्वालामुखी ने हिंदुस्तान से ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ें उखाड़ फेंकीं। अंग्रेजों से बगावत करने वाले मंगल पांडेय प्रथम स्वाधीनता संग्राम के मनायक बने। नीलम ने कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के सपूतों का पूरा राष्ट्र ऋणी है। इस अवसर पर संस्था द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
Comments are closed.