क्षेत्रीयहमीरपुर

बरात में शामिल होने आए युवक को ओवरलोड डंपर ने कुचला, दर्दनाक मौत

Spread the love

Hamirpur overloaded dumper accident: हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर कस्बे में बरात में आए युवक सुयज्ञ त्रिपाठी की ओवरलोड डंपर से कुचलकर मौत। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया, परिवार में कोहराम मचा।

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur News: भरूआ सुमेरपुर कस्बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बरात में शामिल होने आए एक युवक को पत्योरा खदान से आ रहे ओवरलोड डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाग रहे डंपर को पकड़ लिया। घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और परिवार में कोहराम छा गया।

 

यह भी पढ़ें: राठ में भीषण सड़क हादसा – दो युवकों की मौत, तीन घायल

 

Hamirpur overloaded dumper accident: इकलौता बेटा था मृतक

जानकारी के मुताबिक, महोबा जनपद के सिजहरी गांव निवासी सुयज्ञ त्रिपाठी (21) पुत्र डॉ. विचित्र त्रिपाठी अपनी साली माधुरी के शादी समारोह में शामिल होने हमीरपुर आए थे। शादी का कार्यक्रम देवगांव रोड स्थित हरिओम गेस्ट हाउस में रखा गया था।

टीका और जयमाल कार्यक्रम के बाद सुयज्ञ रात करीब 2 बजे गेस्ट हाउस से बाहर निकले, तभी पत्योरा खदान से आ रहे तेज रफ्तार और ओवरलोड डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुयज्ञ की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और इसके चाचा पवित्र मोहन त्रिपाठी एएसपी हैं।

 

यह भी पढ़ें: जेल में बेटे से मिलने गई महिला से पुलिसवाले ने की सेक्स की डिमांड, प्राइवेट पार्ट में लगाया हाथ

 

शादी कार्यक्रम में मचा हड़कंप, पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया

हादसे की सूचना मिलते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

भागने की कोशिश कर रहे डंपर को भी पकड़कर फैक्ट्री एरिया चौकी में खड़ा कराया गया है। पुलिस चालक की भूमिका और ओवरलोडिंग की जांच में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: राठ में शुरू हुई फिल्म “दोषी कौन” की शूटिंग, बुंदेली गीत से हुआ भव्य मुहूर्त

 

Hamirpur overloaded dumper accident: ओवरलोडिंग पर बढ़ा आक्रोश

पत्योरा खदान से चालू ओवरलोड डंपरों की मनमानी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों में नाराज़गी का विषय रही है। यह हादसा एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही और ओवरलोड वाहनों की अनियंत्रित गतिविधियों को उजागर करता है।

 

 

हमीरपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मात में बदल दिया। शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि ओवरलोड डंपरों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version