Hamirpur News : दो भाइयों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : जनपद के सरसई गांव में दो भाइयों की एक साथ मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। कानपुर में इलाज करा रहे छोटे भाई को देखकर घर आये बड़े भाई की मौत हो गयी। करीब एक घंटे बाद ही कानपुर में भर्ती छोटे भाई की मौत की खबर आ गयी। एक साथ हुई दो मौतों से परिवार सदमे में है।
यह भी पढ़ें आज के समय में जोखिम भरा काम है पत्रकारिता – देवी प्रसाद गुप्ता
कुरारा थाना क्षेत्र के सरसई गांव निवासी राजाराम का कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। होरीलाल अपने छोटे भाई राजाराम को देखने कानपुर गए थे। जहां से लौटने के बाद उनकी हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। एक घंटे बाद ही कानपुर में भर्ती राजाराम ने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार राजाराम सीओ के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कानपुर में रहते थे। वहीं होरीलाल गांव में रहकर खेती करते थे।