Hamirpur News : ससुराल में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, ढाई साल पहले हुई थी शादी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति एक शादी समारोह में गया था। मृतका की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी।
छिरका गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह एक शादी समारोह में गए थे। तभी उनकी पत्नी अभिलाषा (23) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने आत्महत्या क़्यू की इसका कारण नहीं बता पाए। मृतका अपने पीछे डेढ़ साल की बच्ची को छोड़ गई है। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी किसी ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है।