Hamirpur News : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 376413786 रुपये के बजट को मिली स्वीकृति

नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ नगर में मां गौरी रिसोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं 2025-26 की कार्य योजना का प्रस्ताव पेश किया गया। अध्यक्ष को कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया गया।
यह भी पढ़ें राठ में तमंचा लेकर कोतवाली पहुंची छात्रा, पुलिस वाले भी देखकर रह गए दंग
अपर मुख्य अधिकारी उज्जवल अंबेश ने बताया कि वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट 425237629 रुपये सर्वसम्मति से पारित हुआ। वर्ष 2025-26 के लिए 376413786 रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त मनरेगा ने 2025-26 का मनरेगा का प्रस्तावित श्रम बजट प्रस्तुत किया। जिसमें 33.828 लाख मानव कार्य दिवस सृजन के सापेक्ष 133.62 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ।
यह भी पढ़ें हैलो पापा, मेरे बच्चों का ध्यान रखना… बेटे के आखिरी शब्द फिर जंगल में मिली लाश
जिला पंचायत की दुकानों व ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले अन्य विभागों के ठेकेदारों को नियंत्रित व विनियमित किए जाने संबंधी उपविधि पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गई। खनिज शुल्क वसूली की दरों में संसोधन का प्रस्ताव पारित किया गया। सड़क निर्माण के लिए आईजीआरएस की जगह जिला पंचायत में ही अपनी मांग रखने की बात कही गई व निर्णय लिया गया। बड़े मार्गों का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना अथवा पीडब्ल्यूडी से कराने पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें राठ में एसडीओ के खिलाफ धरने पर बैठे पूर्व सैनिक, सुलह के बाद धरना समाप्त
बैठक में सांसद अजेंद्र सिंह लोधी, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, सदस्य हरिओम सिंह, रामदुलारी, सुमन, दुष्यंत सिंह, सुनीता रानी, अनुज कुमार, विमलेश कुमारी, दीपा देवी, रामसजीवन यादव, मदन कुमार, ब्लाक प्रमुख कुरारा आशीष कुमार, मुस्करा वीरनारायन, राठ रामदुलारी अनुरागी, मौदहा सुशीला देवी, सुमेरपुर जयनारायण सिंह यादव, सरीला चंद्रिका आदि रहे।


tripscan TripScan предлагает удобный интерфейс, где вы можете ввести свои предпочтения, даты поездки и желаемый бюджет, а умные алгоритмы подберут оптимальные варианты.