Hamirpur News : हाईस्कूल के छात्र की गहरे कुएं में गिरने से हुई मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : मुस्करा थाने के ऐंझी गांव में नहाते समय पैर फिसलने से 10वीं का छात्र कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाला गया। परिजन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक घर का इकलौता चिराग था।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : सफाईकर्मी ने प्रधान पति पर लगाया अश्लील बातें व छेड़छाड़ करने का आरोप
ऐंझी गांव निवासी अखिलेश राजपूत ने बताया कि उनका बेटा जसवंत उर्फ गोलू (17) घर के बाहर कुएं पर नहाने गया था। नहाते समय पैर फिसलने पर वह गहरे कुएं में जा गिरा। आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिसपर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुएं में उतर कर गोलू को बाहर निकाला और मुस्कुरा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : राठ में भंडारा खाने गए भाई बहन हुए लापता, पुलिस को तालाब किनारे छिपे मिले
मृतक जसवंत उर्फ गोलू कस्बे के एक विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र था। इस समय वह बोर्ड परीक्षा दे रहा था। पढ़ने में काफी तेज था। इकलौती संतान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छात्र के माता पिता कृषक हैं। जो खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने कहा की शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Wow, superb blog format! How long have you been running a blog for?
you make running a blog glance easy. The total look of
your website is great, as neatly as the content material!